जूनागढ़, गुजरात: भारत की गौरवशाली संस्कृति और वीरता की अमिट छाप को संजोते हुए, गुजरात के उपरकोट, जूनागढ़ में वीर देवायत बोडर मेमोरियल की आधारशिला रखी गई। यह स्मारक उस महान आहीर वीर को समर्पित है जिन्होंने ‘रा’ के रक्षार्थ अपने पुत्र का बलिदान देते हुए स्वयं का सर्वस्व त्याग दिया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य सरकार के “विकास भी, विरासत भी” के संकल्पसूत्र को आगे बढ़ाते हुए, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जी के मार्गदर्शन में, गुजरात सरकार के युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों विभाग, पुरातत्व एवं संग्रहालय – गांधीनगर द्वारा इस परियोजना का शुभारंभ किया गया।
भूमिपूजन समारोह में गुजरात सरकार के मंत्री मुलुभाई बेरा जी के साथ सांसद पूनमबेन माडम ने भी उपस्थित होकर वीर देवायत बोडर को कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा:
“‘रा’ के रक्षक और अपने पुत्र के बलिदान से वीरता की मिसाल कायम करने वाले आहीर शिरोमणि देवायत बोडर को नमन। इस पुण्य भूमि उपरकोट, जूनागढ़ में स्मारक निर्माण के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम सबने मिलकर उन्हें कृतज्ञता सहित स्मरण किया।”
वीरता, त्याग और संस्कृति के इस प्रतीक स्मारक के निर्माण से आने वाली पीढ़ियों को न केवल इतिहास से परिचय मिलेगा, बल्कि उन्हें प्रेरणा और गर्व का भी अनुभव होगा।