मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों रावळदेव समाज के 174 परिवारों को प्लॉट सनद वितरित
राजकोट, गुजरात: मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के करकमलों से रावळदेव समाज के 174 परिवारों को पीपळिया गांव में आवंटित प्लॉट की सनद का वितरण आज राजकोट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पटेल ने विभिन्न वर्गों और समाज के लोगों को आवास और प्लॉट आवंटन की पहल को रेखांकित करते हुए कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने यह संकल्प लिया है कि सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक बैठे नागरिकों तक पहुंचे।”
उन्होंने जल संचय, स्वच्छता, वृक्षारोपण जैसे जन अभियानों में सहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि ‘विकसित गुजरात के माध्यम से विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए।
इस आयोजन से प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता एक बार फिर स्पष्ट हुई।