श्रीमद्भागवत कथा में भक्तिरस से सराबोर हुई संतवाणी संध्या

भक्ति, ज्ञान और सत्संग का पावन संगम: अहमदाबाद में श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ

अहमदाबाद के हाठीजन में दिव्य आध्यात्मिक वातावरण के बीच स्व. श्री धरमशीभाई हरजीभाई मोरडिया एवं स्व. श्री जीविबा हरजीभाई मोरडिया की स्मृति में तथा समस्त पितरों की मोक्ष प्राप्ति हेतु “श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संतवाणी और भजन संध्या का भव्य समागम हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री श्री जितु वघानी ने भी सहभागिता की।

भक्ति और सत्संग की अनुपम छटा शास्त्रों के अनुसार, श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण मात्र एक धार्मिक विधि नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और परमात्मा की भक्ति का एक श्रेष्ठ मार्ग है। इस पवित्र ज्ञानयज्ञ के अंतर्गत संतवाणी और भजन संध्या के दौरान सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री लाखणसी भाई गढ़वी, प्रख्यात लोक गायक श्री जीतुदादा गढ़वी, प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री हरेशदान सुरु, प्रसिद्ध भजन गायक श्री गोपाल भाई साधु, श्री बिर्जू भाई बारोट और श्री देवराज भाई गढ़वी ने अपनी प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण सृजित किया।

अग्रणी हस्तियों की उपस्थिति इस शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री एवं कतारगाम विधानसभा के विधायक श्री विनुभाई मोरडिया, पूर्व प्रवक्ता श्री भरतभाई पंड्या सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आयोजकों को शुभकामनाएं इस सफल आयोजन के लिए श्री हरीशभाई धरमशीभाई पटेल और संपूर्ण आयोजन समिति को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। यह आध्यात्मिक आयोजन भक्ति, ज्ञान और सत्संग के अद्वितीय संगम के रूप में स्मरणीय रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *