जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले इंदौर निवासी श्री सुशील नथानियल को प्रदेश में शोक और सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जा रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री नथानियल की पत्नी और बेटी से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और यह विश्वास दिलाया कि देश इस वीभत्स आतंकी हमले का माकूल जवाब देगा। उन्होंने कहा, “यह कायरतापूर्ण कृत्य पूरे देश को झकझोरने वाला है। आतंकियों को उनके इस नृशंस हमले की कड़ी सजा अवश्य दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ इस असह्य वेदना की घड़ी में खड़ा है। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हुए कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
इस हमले ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। श्री सुशील नथानियल जैसे वीर नागरिकों का बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा।
सादर श्रद्धांजलि।