भक्ति, संस्कृति और सम्मान का संगम: मेवासा में रामनवमी पर लोकडायरे का आयोजन

મેવાસા (જેતપુર), रामनवमी 2025: जेतपुर तालुका के मेवासा गाँव स्थित भक्ति श्री रामबापा मंदिर परिसर में रामनवमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री समस्त खांट राजपूत समाज द्वारा एक भव्य लोकडायरे का आयोजन किया गया, जिसमें गुजरात के प्रसिद्ध जनप्रतिनिधि एवं लोकप्रिय नेता श्री जयेश रादड़िया ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के दौरान श्री जयेश रादड़िया को समस्त खांट राजपूत समाज की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस सम्मान को सहर्ष स्वीकारते हुए समाज के प्रति अपना आभार प्रकट किया और सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

लोकडायरा में लोककलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बाँध दिया। परंपरागत गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों और गाँववासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

जयेश रादड़िया ने अपने संबोधन में कहा, “रामनवमी जैसे पर्व समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक विरासत को संजोने का सशक्त माध्यम हैं। खांट राजपूत समाज द्वारा किया गया यह आयोजन न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।”

इस लोकडायरा एवं रामनवमी महोत्सव ने मेवासा गाँव में एक उत्सव का माहौल पैदा कर दिया और सभी ने मिलकर रामभक्ति में लीन होकर इस पर्व को यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *