जोथपुर वार्ड में आर.सी.सी रोड एवं पेविंग ब्लॉक कार्य का शिलान्यास
अहमदाबाद: नागरिकों के सुख-सुविधा और सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए जोथपुर वार्ड के सैंपल रेसिडेंसी में आर.सी.सी. रोड एवं पेविंग ब्लॉक कार्य का खातमूहूर्त (शिलान्यास) किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
क्षेत्र के विकास को नई गति
शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में यह परियोजना अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर उपस्थित अमित ठाकर ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि सरकार जनहितकारी योजनाओं और सतत विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।
वेजलपुर स्टार्टअप फेस्टिवल 2.0 पर चर्चा
इस कार्यक्रम के दौरान हाल ही में आयोजित वेजलपुर स्टार्टअप फेस्टिवल 2.0 पर भी चर्चा की गई। यह पहल युवाओं को नए अवसर प्रदान करने और नवाचार व उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।
जनसुखकारी योजनाओं और सतत विकास की इस पहल के साथ, सरकार और प्रशासन लगातार शहर के समग्र विकास की दिशा में अग्रसर है।