डेडीयापाडा (गुजरात), अप्रैल 2025: आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से डेडीयापाडा मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन के प्रमुख पदाधिकारीगण, निर्वाचित प्रतिनिधिगण, अग्रणी नेताओं तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में श्री नील राव ने संगठन की आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की और सभी साथियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने आगामी समय में संगठन को और अधिक मजबूत एवं जनसेवाभावी बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए और विचारों का आदान-प्रदान किया।
इस अवसर पर डेडीयापाडा मंडल के नव नियुक्त पदाधिकारियों को मंच से शुभकामनाएँ दी गईं। नील राव ने उन्हें समाज और संगठन की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी और कहा कि “संगठन की असली ताकत उसकी जमीनी कार्यकर्ता टीम में होती है। हम सभी मिलकर एक संगठित और सशक्त भविष्य की ओर बढ़ें, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।”
बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किए और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ।